जन्मदिन विशेष: ट्रेंट बोल्ट 34 साल के हुए, जानिए उनके क्रिकेट करियर के रिकॉर्ड्स और आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शनिवार (22 जुलाई) को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।
बोल्ट की गिनती विश्व क्रिकेट के उन तेज गेंदबाजों में होती है जो तूफानी गति के साथ ही सटीक लाइन लैंग्थ के लिए भी जाने जाते हैं।
आगामी वनडे विश्व कप 2023 को लेकर न्यूजीलैंड टीम को उनसे काफी उम्मीदे हैं।
आइए बोल्ट के क्रिकेट करियर से जुड़े आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था पहला टेस्ट मैच
बोल्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत दिसंबर, 2011 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी।
इसके अगले साल उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला वनडे (जुलाई, 2012) खेला था। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी, 2013 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 11 अप्रैल, 2015 को खेला था।
रिपोर्ट
बोल्ट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
बोल्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 232 मैच खेले हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 78 मैचों में 27.50 की औसत और 3.00 की इकॉनमी रेट से 317 विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 99 मैचों में 23.98 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट लिए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 55 मैचों में 22.26 की औसत और 7.86 की इकॉनमी रेट से 74 विकटे अपनी झोली में डाले हैं।
जानकारी
बोल्ट के IPL आंकड़े
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट के नाम IPL के 88 मैचों में 26.54 की औसत और 8.29 की इकॉनमी रेट से 105 विकेट लिए हैं। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 रहा है।
रिपोर्ट
बोल्ट के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड्स
बोल्ट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले और विश्व क्रिकेट के 5वें गेंदबाज हैं।
उन्होंने 81वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया था। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (77 मैच) हैं।
बोल्ट वनडे विश्व कप 2015 में 22 विकेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
बोल्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले 4 कीवी गेंदबाजों में से एक हैं।
रिपोर्ट
बोल्ट ने स्वेच्छा से छोड़ा न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने स्वेच्छा से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) का केंद्रीय अनुबंध छोड़ दिया था।
बोल्ट ने ऐसा इसलिए किया था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और विश्व भर की टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं।
इसके लिए उन्होंने NZC से अनुमति मांगी थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि, बोल्ट भले ही अनुबंध का हिस्सा नहीं हों, लेकिन वह कभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेल सकते हैं।