इतिहास में पहली बार दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी न्यूजीलैंड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट में पारी और 176 रनों से हराकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार विश्व की नंबर एक रैंकिंग वाली टीम बनी है। 15 दिसंबर को जारी हुई पिछली रैंकिंग में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दशमलव में प्वाइंट्स का अंतर था जबकि दोनो के पास 116-116 रेटिंग प्वाइंट्स थे।
पिछली रैंकिंग में बराबरी पर थे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड के पास 116 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए थे और उन्होंने पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (116) की बराबरी कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया (116.461) और न्यूजीलैंड (116.375) के बीच दशमलव में प्वाइंट्स का अंतर था और इसी कारण किवी टीम नंबर एक नहीं बन सकी थी। पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराने का फायदा किवी टीम 118 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर वन बनी है।
सीरीज की समाप्ति पर अपडेट होती है टीम रैंकिंग
टीमों के रेटिंग प्वाइंट्स को सीरीज दर सीरीज के हिसाब से जोड़ा जाता है और एक सीरीज की समाप्ति के बाद ही रैंकिंग को अपडेट किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज अभी चल रही है तो उनके रेटिंग बाद में जुड़ेंगे
ऑस्ट्रेलिया और भारत के पास भी है नंबर वन बनने का मौका
यदि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया तो 119 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वे नंबर एक टीम बन जाएंगे। दूसरी ओर यदि ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की तो उनके पास 121 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भी सीरीज जीतती है तो भी वह नंबर एक पर पहुंच जाएगी क्योंकि उनके पास 119 रेटिंग प्वाइंट हो जाएंगे। सीरीज ड्रॉ रही तो न्यूजीलैंड नंबर वन बनी रहेगी।
विलियमसन बने थे टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज
30 दिसंबर को जारी हुई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में केन विलियमसन ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया था। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले विलियमसन 890 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। दूसरे टेस्ट में 238 रनों की पारी खेलकर उन्होंने इस स्थान पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है। विराट कोहली (879) दूसरे और स्टीव स्मिथ (877) तीसरे स्थान पर हैं।