ICC रैंकिंग: टेस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली, टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को ICC टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। ताजा रैंकिंग में कोहली बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लगातार नंबर एक पर बने हुए हैं। टॉप-10 में फिलहाल तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। आइए जानते हैं ताजा रैंकिंग का हालचाल।
दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली
886 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और सबसे अच्छी रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। पिछली रैंकिंग में भी कोहली के पास इतने ही प्वाइंट थे, लेकिन केन विलियमसन ने उनकी बराबरी करके दूसरा स्थान हासिल कर लिया था। कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टॉप-10 में शामिल दो अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। पुजारा (766) सातवें और रहाणे (726) 10वें स्थान पर हैं।
विलियमसन को हुआ एक स्थान का नुकसान
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 251 रनों की पारी खेलकर दूसरे स्थान पर पहुंचने वाले विलियमसन को दूसरा टेस्ट नहीं खेलने का नुकसान हुआ है। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वनडे में टॉप पर बरकरार हैं कोहली
870 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ कोहली वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। वनडे रैंकिंग आखिरी बार 02 दिसंबर, 2020 को अपडेट हुई थी। टी-20 में कोहली आठवें स्थान पर हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद उन्होंने थोड़ी छलांग लगाई थी। बाबर आजम के साथ वह तीनो फॉर्मेट के टॉप-10 में शामिल केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। बाबर तीनो फॉर्मेट के टॉप-5 में शामिल हैं।
तीनो फॉर्मेट में गेंदबाजों की स्थिति
ट्रेंट बोल्ट (722 रेटिंग) वनडे में और राशिद खान (736 रेटिंग) टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। टी-20 में टॉप-10 में भारत का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है। जसप्रीत बुमराह वनडे और टेस्ट के टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। टेस्ट में पैट कमिंस लगातार दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। टी-20 में वाशिंग्टन सुंदर 11वें स्थान पर हैं सबसे बेहतरीन रैंकिंग वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर पहुंची न्यूजीलैंड
वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड के पास 116 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं और उन्होंने पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया (116) की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया (116.461) और न्यूजीलैंड (116.375) के बीच दशमलव में प्वाइंट्स का अंतर है और इसी कारण किवी टीम नंबर एक नहीं बन सकी है। जल्द ही किवी टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार नंबर एक पर पहुंच सकती है।