न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को हराकर बराबरी पर समाप्त की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट (48) और ग्लेन फिलिप्स (42) की पारियों की मदद से 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत
जॉनी बेयरस्टो और विल जैक्स (16) ने पॉवरप्ले में 63 रन बनाते हुए इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेयरस्टो ने 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। लगातार गिर रहे विकेटों के बावजूद इंग्लैंड ने अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड को 22 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया। मुश्किल घड़ी में सीफर्ट, फिलिप्स और चैपमैन (40*) ने अच्छी पारियां खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
बेयरस्टो ने लगाया 10वां अर्धशतक
इंग्लैंड से पारी की शुरुआत करने आए बेयरस्टो ने चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए काइल जैमीसन की खूब पिटाई की। बेयरस्टो ने जैमीसन के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो 41 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
1,500 रन पूरे करने वाले छठे इंग्लिश बल्लेबाज बने बेयरस्टो
बेयरस्टो इंग्लैंड की ओर से 1,500 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2011 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अपने एक दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 70 मैचों में 29.64 की औसत और 137.57 की स्ट्राइक रेट से 1,512 रन बनाए हैं। इस बीच वह 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक बेयरस्टो शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा है।
सैंटनर ने चटकाए 3 विकेट
सैंटनर ने अपने 4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी रेट से 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो (73) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने डेविड मलान (26) और मोईन अली (1) के रूप में अन्य महत्वपूर्ण विकेट लिए। एक तरफ ज्यादातर कीवी गेंदबाज महंगे साबित हुए, तो दूसरी तरफ सैंटनर ने इकॉनमी रेट के लिहाज से भी उम्दा गेंदबाजी की।
सैंटनर ने पूरे किए अपने 100 विकेट
सैंटनर अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले टिम साउथी (144) और ईश सोढ़ी (126) ऐसा कर चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का शतक लगाने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज बने हैं। उनके अब 22.06 की औसत और 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट हो गए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैंटनर ने 100 विकेट पूरे के लिए सबसे ज्यादा मैचों का सहारा लिया है। उन्होंने 90 मैचों में विकेटों का शतक लगाया है। अगर कीवी गेंदबाजों की बात करें तो सोढ़ी ने 78 और साउथी ने 84 मैचों में अपने-अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
न्यूजीलैंड से इन बल्लेबाजों ने खेली उम्दा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सीफर्ट ने 32 गेंदों में 48 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए मार्क चैपमैन ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कराई। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।