इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी-20: जॉनी बेयरस्टो ने लगाया 10वां अर्धशतक, पूरे किए अपने 1,500 रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के चौथे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी (73) खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
वह इंग्लैंड की ओर से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
बेयरस्टो ने खेली आक्रामक पारी
इंग्लैंड से पारी की शुरुआत करने आए बेयरस्टो ने चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए काइल जैमीसन की खूब पिटाई की। बेयरस्टो ने जैमीसन के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया।
आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो 41 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
आंकड़ा
1,500 रन पूरे करने वाले छठे इंग्लिश बल्लेबाज बने बेयरस्टो
बेयरस्टो इंग्लैंड की ओर से 1,500 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2011 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
अपने एक दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अब तक 70 मैचों में 29.64 की औसत और 137.57 की स्ट्राइक रेट से 1,512 रन बनाए हैं। इस बीच वह 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक बेयरस्टो शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन रहा है।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 176 रन का लक्ष्य
चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए हैं।
इंग्लिश टीम से बेयरस्टो के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा ईश सोढ़ी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 टी-20 मैचों में 30.00 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं। वह मलान (446), इयोन मोर्गन (428) और जोस बटलर (331) के बाद कीवी टीम के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।