Page Loader
मिचेल सैंटनर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 100 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट वाले सिर्फ तीसरे कीवी गेंदबाज बने सैंटनर (तस्वीर:X/@BLACKCAPS)

मिचेल सैंटनर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 100 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स 

Sep 06, 2023
12:36 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के चौथे टी-20 मैच में 3 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, सैंटनर ने अपने अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 विकेट पूरे किए हैं और वह कीवी टीम से विकेटों का शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

सैंटनर ने चटकाए महत्वपूर्ण विकेट 

सैंटनर ने अपने 4 ओवर में 7.50 की इकॉनमी रेट से 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे जॉनी बेयरस्टो (73) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने डेविड मलान (26) और मोईन अली (1) के रूप में अन्य महत्वपूर्ण विकेट लिए। एक तरफ ज्यादातर कीवी गेंदबाज महंगे साबित हुए, तो दूसरी तरफ सैंटनर ने इकॉनमी रेट के लिहाज से भी उम्दा गेंदबाजी की।

100 

इस विशेष क्लब में शामिल हुए सैंटनर 

सैंटनर अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले टिम साउथी (144) और ईश सोढ़ी (126) ऐसा कर चुके हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का शतक लगाने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज बने हैं। उनके अब 22.06 की औसत और 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट हो गए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।

सबसे धीमे 

सैंटनर ने सबसे धीमे पूरे किए अपने 100 विकेट 

सैंटनर ने 100 विकेट पूरे के लिए सबसे ज्यादा मैचों का सहारा लिया है। उन्होंने 90 मैचों में विकेटों का शतक लगाया है। अगर कीवी गेंदबाजों की बात करें तो सोढ़ी ने 78 और साउथी ने 84 मैचों में अपने-अपने 100 विकेट पूरे किए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 53 मैचों में यह आंकड़ा छूआ था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

सैंटनर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 569 रन बनाए हुए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट के साथ-साथ 500 से अधिक रनों के क्लब में शामिल होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले शादाब खान और शाकिब ऐसा कर चुके हैं।

पोल

क्या सैंटनर न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में सबसे प्रमुख ऑलराउंडर हैं?