भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम घोषित, बोल्ट शामिल नहीं
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड की टीम टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। 26 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान किया गया है।
अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बायो-बबल की समस्या के कारण खुद को अनुपलब्ध रखा है।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
बयान
बोल्ट और ग्रैंडहोम ने किया सही फैसला- गैरी स्टीड
बोल्ट और ग्रैंडहोम के समर्थन में मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "ट्रेंट बोल्ट ने इस साल पहले ही कठिन आइसोलेशन में 60 दिन बिताए हैं, जबकि कॉलिन मई से अब तक टीम के साथ मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों से बात करने से यह स्पष्ट हुआ कि उनके लिए इस टेस्ट दौरे से बाहर रहना सही विकल्प होगा, जिससे दोनों खिलाड़ी घरेलू समर की तैयारी में अपना ध्यान लगा सकेंगे।"
स्पिन गेंदबाजी
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने जताया है स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा
केन विलियमसन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में एजाज पटेल और विल सोमरविले के रूप में स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। कीवी टीम ने मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र को चुनकर अपने स्पिन विकल्पों में इजाफा किया है।
बता दें 21 वर्षीय रवींद्र ने अब तक अपना टेस्ट पर्दापण नहीं किया है। वह इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
तेज गेंदबाजी
टिम साउथी करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
बोल्ट की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व टिम साउथी करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा नील वैगनर और काइल जैमीसन अन्य प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे।
जून 2021 में WTC फाइनल के बाद बीजे वाटलिंग ने संन्यास ले लिया था। ऐसे में टॉम ब्लंडेल को पहली पसंद का विकेटकीपर नामित किया गया है जबकि डेवोन कॉनवे के रूप में टीम के पास एक और विकेटकीपिंग विकल्प है।
जानकारी
ऐसी है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग और नील वैगनर।
कार्यक्रम
ऐसा है न्यूजीलैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले टी-20 मुकाबले के साथ करेगा। उसके बाद 19 नवंबर को रांची में और 21 नवंबर कोलकाता में सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं 25-29 नवंबर को कानपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 3-7 दिसंबर को मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के भारत दौरे का समापन हो जाएगा।