न्यूजीलैंड ने घोषित किया घरेलू सीजन का कार्यक्रम, भारत समेत बड़ी टीमों के खिलाफ होगी सीरीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के अपने घरेलू सीजन का ऐलान कर दिया है जिसमें वे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। अक्टूबर में घरेलू सीजन की शुरुआत होगी और यह टी-20 विश्व कप से पहले उनके पास तैयारी का अच्छा मौका होगा। आइए जानते हैं इस होम सीजन में कब-कब किन टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड और पूरा कार्यक्रम।
अक्टूबर में शुरु होगा होम सीजन
अक्टूबर की शुरुआत में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के साथ न्यूजीलैंड अपना होम सीजन शुरु करेगी। 08 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसके बाद कीवी टीम टी-20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी। टी-20 विश्व कप समाप्त होने के पांच दिन बाद ही उन्हें भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज शुरु करनी है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं।
नवंबर में होगी भारत के खिलाफ सीरीज
भारत के खिलाफ 18, 20 और 22 नवंबर को टी-20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 25, 27 और 30 नवंबर को दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज के मैच होंगे।
इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
फरवरी में न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को होस्ट करेगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट अगले साल 16 फरवरी से खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट होगा। 2018 के बाद यह न्यूजीलैंड में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा। घरेलू सीजन में वे इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अगले साल मार्च में होगी।
श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट 13 मार्च तो वहीं दूसरा टेस्ट 21 मार्च से खेला जाएगा। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। 25, 28 और 31 मार्च को वनडे सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 02, 05 और 08 अप्रैल को टी-20 सीरीज के मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड का घरेलू सीजन भी समाप्त होगा।