इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हुए डेन क्लेवर
इंग्लैंड के खिलाफ 23 जून से शुरु हो रहे आखिरी टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बदलाव किया है। न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के चचेरे भाई डेन क्लेवर को टीम में शामिल किया है। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज कैम फ्लेचर की जगह टीम में लाया गया है। फ्लेचर चोटिल होने के कारण आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और अब क्लेवर टीम से जोड़े गए हैं।
66 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं क्लेवर
क्लेवर को पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया है। इससे पहले उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ इस मार्च में इकलौते टी-20 के लिए कीवी टीम में जगह मिली थी, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 30 साल के क्लेवर ने अब तक 66 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 41.14 की औसत के साथ 3,991 रन बना चुके हैं। फर्स्ट-क्लास में क्लेवर ने सात शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
कीवी टीम के दो खिलाड़ी मिले हैं कोरोना संक्रमित
तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। दूसरा टेस्ट खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल और डेवोन कोन्वे कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा सपोर्ट स्टॉफ के दो लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित सभी लोगों को पांच दिन के आइसोलेशन में भेजा गया है। फिलहाल न्यूजीलैंड ने कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है।
इंग्लैंड ने भी आखिरी टेस्ट के लिए दिया है नए खिलाड़ी को मौका
इंग्लैंड ने भी आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवर्टन के रूप में एक नए खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। सरे के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज जेमी को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अब तक 81 फर्स्ट-क्लास मैचों में 206 विकेट ले चुके जेमी के जुड़वा भाई क्रेग ओवर्टन पहले ही इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। क्रेग ने अब तक आठ टेस्ट और चार वनडे खेले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून से शुरु होना है। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतते हुए 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पिछले मुकाबले में उन्होंने आखिरी दिन 299 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।