इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जेमी ओवर्टन को किया टीम में शामिल
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवर्टन को अपनी टीम में शामिल किया है। सरे के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज जेमी को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि जेमी के जुड़वा भाई क्रेग ओवर्टन पहले से ही इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं। सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी इंग्लैंड अपने कुछ सीनियर गेंदबाजों को आराम दे सकती है।
काउंटी चैंपियनशिप में शानदार रहा ओवर्टन का प्रदर्शन
काउंटी चैंपियनशिप में जेमी ने शानदार प्रदर्शन किया है और सरे के लिए 21.61 की औसत के साथ 21 विकेट चटका चुके हैं। अब तक 81 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके जेमी ने 206 विकेट लिए हैं जिसमें पांच बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। 2015 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी जेमी को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल सके थे।
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवर्टन, जेमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप और जो रूट।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे खेल चुके हैं जेमी के जुड़वा भाई क्रेग
जेमी के जुड़वा भाई क्रेग इंग्लैंड के लिए आठ टेस्ट और चार वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 21 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 61 रन देकर छह विकेट लेना मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे में उन्होंने चार विकेट लिए हैं। क्रेग ने 113 फर्स्ट-क्लास मैचों में 402 विकेट चटकाए हैं जिसमें 15 बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
कीवी टीम के दो खिलाड़ी मिले हैं कोरोना संक्रमित
तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड की टीम में कोरोना के चार मामले सामने आए हैं। दूसरा टेस्ट खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल और डेवोन कोन्वे कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा सपोर्ट स्टॉफ के दो लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमित सभी लोगों को पांच दिन के आइसोलेशन में भेजा गया है। फिलहाल न्यूजीलैंड ने कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है।