
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड टीम के चार सदस्य मिले कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर कीवी दल से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इन चार में से दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में दूसरा टेस्ट खेला था।
दो सपोर्ट स्टॉफ और माइकल ब्रेसवेल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब डेवोन कोन्वे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया अपना बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि संक्रमित मिले तीनों लोगों को टीम से अलग यात्रा कराई जाएगी।
आगे बताया गया, "यदि सभी लोग अच्छे रिकवर हो जाएंगे तो मंगलवार को टीम से दोबारा जुड़ सकेंगे। दल के अन्य सभी लोग कोरोना निगेटिव मिले हैं और हम लगातार हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते रहेंगे। जरूरत पड़ने पर या कोई लक्षण दिखने पर टेस्टिंग भी कराई जाती रहेगी।"
माइकल ब्रेसवेल
बीते बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हुए थे ब्रेसवेल
बीते बुधवार की शाम को माइकल ब्रेसवेल कोरोना पॉजिटिव मिले थे। दूसरे टेस्ट के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रेसवेल को रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था।
उस समय बताया गया था कि दल के अन्य लोगों का टेस्ट कराया जाएगा। लगभग छह घंटे बाद अपडेट आई थी कि टीम के फिजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को पांच दिन के आइसोलेशन में भेजा गया था।
केन विलियमसन
कोरोना पॉजिटिव होने के कारण विलियमसन ने मिस किया था दूसरा टेस्ट
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने दूसरा टेस्ट कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मिस किया था। उन्हें दूसरे टेस्ट की पूर्वसंध्या पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
मैच शुरु होने से एक दिन पहले विलियमसन को थोड़ी परेशानी हुई थी और इसके बाद उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया था। इस टेस्ट में विलियमसन को पॉजिटिव पाया गया था और फिर उन्हें पांच दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया था।
आखिरी टेस्ट
23 जून से शुरु होगा आखिरी टेस्ट
सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून से शुरु होना है तो हाल ही में संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों के पास वापसी करने का मौका होगा। केन विलियमसन कोरोना से उबर चुके हैं और टीम के साथ जुड़े चुके हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतते हुए 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पिछले मुकाबले में उन्होंने आखिरी दिन 299 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।