IPL 2022: अहमदाबाद और लखनऊ को मिली डेडलाइन, 22 जनवरी तक खिलाड़ियों को करेंगी साइन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन दो नई फ्रेंचाइजी समेत कुल 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। अब अगले महीने फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है, उससे पहले दो नई टीमों के पास तीन खिलाड़ियों को साइन करने का मौका होगा। इस बीच खबर यह है कि अहमदाबाद और लखनऊ की नई टीमों को तीन-तीन खिलाड़ियों को साइन करने के लिए 22 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दो नई टीमें मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के पूल से एक विदेशी सहित अधिकतम तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं। BCCI के अधिकारी ने इस बारे में cricbuzz से कहा, "नई टीमों के पास 22 जनवरी को शाम 5 बजे तक का समय है, ताकि वे अपना साइन पूरा कर सकें।" इससे पहले पिछले सीजन में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों ने 30 नवंबर 2021 तक अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया था।
लीग के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने पुष्टि की है कि IPL 2022 से पहले मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा। ऐसी खबरें आ रही हैं कि फरवरी में होना वाला ऑक्शन IPL का आखिरी ऑक्शन हो सकता है। दरअसल, अधिकांश फ्रेंचाइजी अब इसे बंद करना चाहती हैं। ज्यादातर टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या IPL के अगले सीजन में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर सकते हैं। पांड्या को कप्तान नियुक्त करने के अलावा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी राशिद खान और ईशान किशन को भी चुन सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अपनी क्षमता साबित की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बनाया जा सकता है।
संजीव गोयंका की लखनऊ की टीम के साथ केएल राहुल का नाम जुड़ रहा है। ऐसी भी खबरें आई हैं कि राहुल अगले सीजन में लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं। वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेशी खिलाड़ियों में लखनऊ मार्कस स्टोइनिस या कगीसो रबाडा के साथ जा सकती है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेले थे।
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो के पीछे हट जाने के बाद अब टाटा समूह 2022 और 2023 सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सर होगा। इसका मतलब है कि IPL कम से कम अगले दो सीजन तक 'टाटा IPL' से जाना जाएगा।