Page Loader
विराट कोहली को आदर्श मानते हैं नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन सऊद, इन चीजों से हैं प्रभावित
विराट कोहली से प्रभावित हैं नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन सऊद (तस्वीर: X/तस्वीर: X/)

विराट कोहली को आदर्श मानते हैं नेपाल के विकेटकीपर अर्जुन सऊद, इन चीजों से हैं प्रभावित

Aug 23, 2023
07:08 pm

क्या है खबर?

दुनिया के कई युवा क्रिकेटर्स की तरह ही नेपाल क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अर्जुन सऊद भी विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। वह विराट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं। वह इस बात से भी प्रभावित हैं कि कोहली मैदान के बाहर खुद को किस तरह से पेश करते हैं। एशिया कप के लिए नेपाल टीम आज ही पाकिस्तान पहुंची है। टूर्नामेंट के पहले मैच में 30 अगस्त को उनका सामाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।

बयान

विराट से यह चीजें सीखना चाहते है अर्जुन

न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बातचीत में अर्जुन ने कहा, "मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह अपनी मां से कितना प्यार करते हैं और कैसे एक पारिवारिक व्यक्ति की तरह सभी का ख्याल रखते हैं।" अर्जुन ने कहा, "जिस तरह से वह मैदान के बाहर खुद को संभालते हैं, यही मैं उनसे सीखना चाहता हूं। उनके परिवार ने उनके लिए बहुत सारे बलिदान दिए होंगे और मैं सीखना चाहता हूं कि वह सभी की देखभाल कैसे करते हैं।"

प्रदर्शन

अर्जुन ने वनडे में बनाए हैं 174 रन

उन्होंने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेलना नेपाल के लिए गर्व की बात है। आसपास कई बड़ी टीमें हैं, लेकिन ये प्रतिस्पर्धी टीमें हैं। हम इनामाम भाई, वकार भाई, कपिल सर जैसे खिलाड़ियों को देख रहे हैं, इसलिए वे हमारे लिए प्रेरणा हैं। उनके खिलाफ एक भी मैच खेलना बहुत बड़ी प्रेरणा है। ऐसा लगता है जैसे हम अपना सपना जी रहे हैं।" अर्जुन ने 9 वनडे में 19.33 की औसत से 174 रन बनाए हैं।