LOADING...
वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर नेपाल ने किया बड़ा उलटफेर, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
नेपाल ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICCAsiaCricket)

वेस्टइंडीज को 19 रन से हराकर नेपाल ने किया बड़ा उलटफेर, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

Sep 28, 2025
12:36 am

क्या है खबर?

नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पहले टी-20 मुकाबले में 19 रन से हरा दिया। इसी के साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका है जब नेपाल ने किसी टेस्ट खेलने वाले देश को हराया है। ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ और नेपाल की टीम 20 ओवर में 148/8 का स्कोर ही बना पाई। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई। 20 ओवर में टीम 129/9 का स्कोर ही बना पाई। कुशल भुर्तेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया।

विकेट

होल्डर ने चौथी बार लिया 4 विकेट हॉल 

होल्डर ने 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 5 की रही। उनके अलावा नवीन बिदैसी ने 3 विकेट अपने नाम किए। होल्डर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह चौथा 4 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अब तक 76 मुकाबले खेले हैं और इसकी 73 पारियों में 27.24 की औसत से 86 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है।

Advertisement

गेंदबाजी

नेपाल के गेंदबाज छा गए

सोमपाल कामी को छोड़कर नेपाल के सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। कामी ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किए। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, नंदन यादव, ललित राजवंशी और कप्तान रोहित पौडेल को 1-1 सफलता मिली। भुर्तेल ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.20 की रही। कामी और भुर्तेल ने ही अपने कोटे के 4 ओवर फेंके।

Advertisement

एशिया कप

क्यों एशिया कप का हिस्सा नहीं है नेपाल?

एशिया कप 2025 जहां खेला जा रहा है, वहीं नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। दिलचस्प बात यह है कि नेपाल इस एशिया कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका, क्योंकि प्लेऑफ मुकाबले में उसे हांगकांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हांगकांग ने सऊदी अरब से 55 रन की करारी हार झेलने के बावजूद इस टूर्नामेंट में जगह बनाई। यह नतीजा क्रिकेट की अनिश्चितताओं और रोमांच को साफ तौर पर दर्शाता है।

Advertisement