IPL: आशीष नेहरा और गैरी किर्स्टन से किया लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने संपर्क- रिपोर्ट
संजीव गोयंका की RPSG ग्रुप ने लखनऊ की नई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी खरीदी है। नए सीजन से पहले मेगा ऑक्शन कराया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही नई टीम ने अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। गोयंका की फ्रेंचाइजी ने अब हेडकोच और सलाहकार के पदों के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा और मशहूर कोच गैरी किर्स्टन से संपर्क साधा है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
नेहरा और किर्स्टन से किया लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने संपर्क
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक RPSG ग्रुप ने नेहरा और किर्स्टन के साथ संपर्क किया है। फ्रेंचाइजी और दोनों व्यक्तियों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कोई ऑफिशियल निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल दोनों ने ही ऐसी किसी खबर से खुद को अंजान बताया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही लोग लखनऊ की टीम से जुड़े हुए नजर आ सकते हैं।
लगातार IPL में काम करते दिखे हैं किर्स्टन
2011 में भारत को दूसरी बार वनडे विश्व कप जिताने वाले किर्स्टन को लगातार IPL में देखा जाता रहा है। 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। इसके बाद अगले साल हेडकोच डेनिएल वेटोरी को निलंबित किए जाने के बाद किर्स्टन को टीम का हेडकोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में RCB आठ मैच गंवाकर अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी।
नेहरा भी रह चुके हैं RCB के कोच
2017 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले नेहरा के पास भी IPL में कोच के रूप में काम करने का अनुभव है। नेहरा को 2018 और 2019 में RCB ने अपने साथ जोड़ा था। इन दो सीजन में नेहरा टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे। किर्स्टन और नेहरा के पहले एक साथ काम कर चुके होने के कारण ही संभवतः लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने दोनों से साथ में संपर्क किया है।
IPL 2022 में खेले जाएंगे कुल 74 मैच
BCCI ने साफ किया है कि IPL 2022 में कुल 74 मैच होंगे। इससे पहले आठ टीमों के बीच हुए IPL 2021 में कुल 60 मैच खेले गए थे। ऐसे में पहले के मुकाबले अगले सीजन में 14 मैच ज्यादा होंगे। IPL 2022 में भी प्रत्येक टीम लीग के दौरान 14 मैच खेलेगी, जिसमें सात मैच घर में और सात मैच घर से दूर होंगे। प्रत्येक टीम के लिए मैचों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।