Page Loader
नवीन उल हक बोले- विराट कोहली ने शुरू की थी लड़ाई, जबरदस्ती पकड़ा मेरा हाथ 
विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच IPL में हुआ था विेवाद (तस्वीर: ट्विटर/@imVkohli)

नवीन उल हक बोले- विराट कोहली ने शुरू की थी लड़ाई, जबरदस्ती पकड़ा मेरा हाथ 

Jun 15, 2023
06:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हो गया था। अब BBC पश्तो से बातचीत में नवीन ने कहा, "विराट को मैच के दौरान और उसके बाद ये नहीं कहना चाहिए था। मैंने लड़ाई शुरू नहीं की। मैच के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट ने लड़ाई शुरू कर दी।" बता दें, विवाद के बाद कोहली-गंभीर पर मैच फीस का 100% और नवीन पर 50% जुर्माना लगा था।

बयान

मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता- नवीन

नवीन ने कहा, "आप जुर्माना देखकर समझ जाएंगे कि लड़ाई किसने शुरू की।" उन्होंने कहा, "मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता। उस मैच में मैंने एक शब्द नहीं बोला। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था या मैच के बाद, मैंने आपा नहीं खोया। मैच के बाद मैंने जो किया वह हर कोई देख सकता है। मैं हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने मेरा हाथ जोर से पकड़ा और मैं भी इंसान हूं और मैंने प्रतिक्रिया दी।"

मामला

IPL 2023 के 43वें मैच का है मामला

IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के बीच खेला गया था। मैच के दौरान जब LSG के गेंदबाज नवीन बल्लेबाजी करने आए तो कोहली से उनकी काफी कहासुनी हुई। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो गंभीर-कोहली मैदान पर भिड़ गए। मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। जवाब में LSG 108 रन पर ही सिमट गई थी।