ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई भारतीय टीम, कई नए चेहरों को मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की टीम घोषित कर दी है।
ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित की।
रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की चोट को देखते हुए फिलहाल उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
जानकारी
अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में जाएंगे चार युवा तेज गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन के साथ ही ईशान पोरेल को अतिरिक्त तेज गेंदबाजों के रूप में ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा।
टी-20 टीम
टी-20 सीरीज की टीम में चक्रवर्ती होंगे नया चेहरा
टी-20 सीरीज की टीम में वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक नए खिलाड़ी को मौका मिला है तो वहीं रिषभ पंत इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टी-20 सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
वनडे टीम
वनडे सीरीज में राहुल होंगे इकलौते विकेटकीपर
वनडे टीम में केएल राहुल इकलौते विकेटकीपर होंगे क्योंकि इस टीम में पंत या फिर सैमसन दोनों को जगह नहीं मिली है।
वनडे सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट टीम
टेस्ट सीरीज में सिराज होंगे नया चेहरा
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत और पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। मोहम्मद सिराज इस टीम में नया चेहरा होंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।
रोहित शर्मा
चोट के कारण IPL के बाकी मैचों से भी बाहर हो सकते हैं रोहित
18 अक्टूबर को किंग्स इलवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद रोहित के चोटिल होने की बात सामने आई थी।
मुंबई इंडियंस ने 23 और 25 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले और दोनों में रोहित बेंच पर बैठे नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में नहीं चुने जाने का मतलब है कि रोहित की चोट गंभीर है और उनके IPL में आगे खेल पाने की उम्मीद कम है।
BCCI की टीम उन पर निगाह बनाए हुए है।