ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए इशांत शर्मा, वनडे टीम में शामिल हुए नटराजन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जो चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार की रात में प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि इशांत दौरे से बाहर हो गए हैं, लेकिन रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद बनी हुई है।
टेस्ट मैच फिटनेस के कारण दौरे से बाहर हुए इशांत- प्रेस रिलीज
BCCI सेक्रेटरी जय शाह द्वारा साइन किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि इशांत अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए थे, लेकिन मैच फिटनेस के चलते वह बाहर हुए हैं। रिलीज में कहा गया, "IPL 2020 के दौरान लगी चोट से इशांत पूरी तरह उबर गए हैं। टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करने के लिए वह अपने वर्कलोड पर काम कर रहे हैं और इसी कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।"
लंबे समय से चल रही थी इशांत के बारे में तमाम खबरें
IPL के दौरान लगी चोट के बाद इशांत बिना समय गंवाए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु पहुंच गए थे। वह लंबे समय से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे पिछले हफ्ते की शुरुआत में ही उन्होंने पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी शुरु कर दी थी। बोर्ड की तरफ से भी लगातार संकेत मिल रहे थे कि इशांत फिट हो चुके हैं और केवल मैच फिटनेस ही उनके लिए समस्या बन सकती है।
ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए जिंदा है रोहित की उम्मीद
रोहित शर्मा फिलहाल NCA में ही हैं और 11 दिसंबर को एक बार फिर से उन्हें जांचा जाएगा जिसके बाद ही बोर्ड तय करेगी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे अथवा नहीं। रोहित की चोट पर भी काफी संशय है।
वनडे टीम में शामिल हुए नटराजन
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पीठ में कुछ दिक्कत होने की शिकायत टीम मैनेजमेंट से की थी जिसके बाद टी नटराजन को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, सैनी फिलहाल पूरी तरह फिट हैं और पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि नटराजन को टी-20 टीम में भी चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह आने का मौका मिला था। फिलहाल वह लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।
काफी शानदार था नटराजन के लिए IPL 2020
नटराजन ने IPL 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। वह इस सीजन सबसे अधिक यॉर्कर फेंकने वाले गेंदबाज भी रहे थे।
इस खबर को शेयर करें