अगली खबर

नेट साइवर-ब्रंट ने मुंबई के लिए नॉकआउट में खेली सबसे बड़ी पारी, सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 24, 2023
09:57 pm
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 38 गेंदों में 72* रनों की पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
ब्रंट मुंबई के लिए IPL और WPL में मिलाकर नॉकआउट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
बल्लेबाजी
ब्रंट ने तोड़ा सूर्यकुमार का विकेट
सूर्यकुमार ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 71 रनों की पारी नॉकआउट मैच में खेली है जो अब ब्रंट द्वारा पीछे छोड़ दी गई है। 2 बल्लेबाज IPL में 68-68 रन बना चुके हैं।
सीजन के पहले मैच में 23 रन बनाने वाली ब्रंट ने उसके बाद 55*, 23*, 45*, 36, 5, 0, 13 और 72 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा वह 9* विकेट भी ले चुकी हैं।
आपने पूरा पढ़ लिया है