भारत बनाम न्यूजीलैंड: अहमदाबाद में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से जुड़े अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 01 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है।
मार्च 2021 में भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी मैदान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर (224/2) भारत ने ही बनाया है।
आंकड़े
ऐसे हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
124/7 इस मैदान का न्यूनतम स्कोर है और यह भी भारत ने ही बनाया है। विराट कोहली ने छह मैचों में सर्वाधिक 258 रन बनाए हैं। वर्तमान भारतीय टीम से सूर्यकुमार यादव ने तीन मैचो में 89 रन बनाए हैं।
शार्दुल ठाकुर ने यहां पांच मैचों में सर्वाधिक आठ विकेट हासिल किए हैं। वर्तमान भारतीय टीम से वाशिंगटन सुंदर ने पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं। किसी भी विकेट के लिए एक ही शतकीय साझेदारी हुई है।