LOADING...
ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज
नारायण जगदीशन भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@Saabir_Saabu01)

ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज

Jul 24, 2025
06:13 pm

क्या है खबर?

ऋषभ पंत की चोट के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को नया विकेटकीपर बल्लेबाज मिलने वाला है। नारायण जगदीशन को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन मिलकर पंत के विकल्प की तलाश में थे जो अब पूरी होती दिख रही है। पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था।

चुनाव

ईशान किशन चयन के लिए नहीं हैं उपलब्ध 

जगदीशन को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के लिए बुलाया जाएगा। इससे पहले ईशान किशन को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन बाद में साफ हुआ कि झारखंड के 27 वर्षीय विकेटकीपर इस समय चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में अब जगदीशन को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। जगदीशन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने के पीछे उनकी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म खास वजह बताई जा रही है।

विकल्प

भारतीय टीम के पास ये विकल्प भी मौजूद 

ध्रुव जुरेल पहले से ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। टीम के पास केएल राहुल का भी विकल्प मौजूद है, जो पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंटों में भी विकेट के पीछे अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में टीम के पास विकल्पों की कोई कमी नहीं है।

करियर

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है जगदीशन का प्रदर्शन 

जगदीशन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला मैच मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 52 मैच खेले हैं और इसकी 79 पारियों में 47.50 की औसत के साथ 3,373 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे हैं