Page Loader
IPL 2023 नीलामी: नारायण जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा
CSK से खेल चुके हैं जगदीशन (तस्वीर: ट्विटर/@ChennaiIPL)

IPL 2023 नीलामी: नारायण जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा

Dec 23, 2022
05:07 pm

क्या है खबर?

भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी नारायण जगदीशन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइज 20 लाख रुपये तय किया था। वह IPL में पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल चुके हैं। जगदीशन ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांच शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-A करियर की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया था।

आंकड़े

IPL में सात मैच खेल चुके हैं जगदीशन

26 साल के तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन को CSK ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। उन्होंने अपने IPL करियर में कुल सात मैच खेले, जिसमें 39* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 73 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन बनाए थे। इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे। वह 51 टी-20 मैचों में 1,064 रन बना चुके हैं।