Page Loader
IPL 2021: सीजन के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान, जानें कारण

IPL 2021: सीजन के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान, जानें कारण

लेखन Neeraj Pandey
Apr 03, 2021
05:28 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। इस सीजन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीदा है। न्यूजीलैंड दौरे पर गए फिलहाल अब भी बांग्लादेश टीम के साथ बने हुए हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि वह रविवार को भारत के लिए निकलेंगे। ऐसे में उनका पहले दो मैच मिस करना संभव लग रहा है।

कारण

इस कारण दो मैच मिस कर सकते हैं मुस्तफिजुर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मीडिया एंड कम्यूनिकेशन सीनियर मैनेजर रबीद इमाम ने बताया कि मुस्तफिजुर 04 अप्रैल तक टीम के साथ ही रहेंगे और इसके बाद ही वह भारत के लिए निकलेंगे। एक हफ्ते के क्वारंटाइन को ध्यान में रखे तो मुस्तफिजुर पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। RR का पहला मैच 12 और दूसरा 15 अप्रैल को खेला जाना है। क्वारंटाइन से निकलकर मुस्तफिजुर को प्रैक्टिस भी करनी होगी।

न्यूजीलैंड दौरा

न्यूजीलैंड दौरे पर निराशाजनक रहा था मुस्तफिजुर का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड दौरे पर मुस्तफिजुर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में केवल तीन ही विकेट ले सके थे। वनडे सीरीज में मुस्तफिजुर ने 22.3 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 175 रन खर्च किए थे। पहले टी-20 मैच में चार ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए 48 रन लुटाने वाले मुस्तफिजुर को अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

NoC

पिछले रविवार को मुस्तफिजुर को मिली थी NoC

पिछले रविवार को ही मुस्तफिजुर को IPL में खेलने के लिए BCB द्वारा NoC मिली थी। इससे पहले पिछले सीजन उन्हें बोर्ड ने NoC देने से मना कर दिया था। इस बार बोर्ड ने साफ किया है कि अप्रैल में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम के प्लान में मुस्तफिजुर शामिल नहीं हैं और इसी कारण उन्हें IPL में खेलकर अनुभव हासिल करने की छूट दी गई है।

जोफ्रा आर्चर

कम से कम शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे आर्चर

बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि आर्चर के दाहिने हाथ की सफल सर्जरी हुई है और अब वह दो हफ्ते रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। ECB ने स्पष्ट किया कि दोबारा से ट्रेनिंग में लौटने से पहले उनकी चोट की जाँच की जाएगी। ESPNcricinfo के अनुसार आर्चर IPL 2021 में अपने कम से कम शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे। उसके बाद उनकी टीम से जुड़ने की संभावनाएं हैं।