ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: भुवनेश्वर ने जीता यह अवार्ड, महिलाओं में लिजेल ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मार्च महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की घोषणा की है। पुरुषों में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को यह अवार्ड मिला है। दूसरी तरफ महिलाओं में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। बता दें लगातार तीसरी बार पुरुषों की श्रेणी में यह पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों की झोली में गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ICC ने की घोषणा
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा भुवनेश्वर का प्रदर्शन
लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2/15 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ चार विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.39 का रहा था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भुवनेश्वर ने 22.50 की औसत से छह विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने किफायती गेंदबाजी (इकॉनमी रेट- 4.66) भी की थी।
पुरुषो में ये खिलाड़ी हुए थे शॉर्टलिस्ट
पुरुषों में भुवनेश्वर के अलावा जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और अफगानिस्तान के राशिद खान इस अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले अन्य खिलाड़ी थे।
ऐसा रहा था लिजेल का हालिया प्रदर्शन
लिजेल ली ने भारत के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 288 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में 30 की औसत से 90 रन बनाए थे। बता दें महिलाओं की श्रेणी में लिजेल के अलावा इस अवार्ड के लिए भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ व पूनम राउत भी शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि, यह अवार्ड लिजेल की झोली में गया।
पुरुष वर्ग में अब तक तीनों अवार्ड भारतीय खिलाड़ियों ने जीता है
जनवरी महीने में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। पंत ने जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था। इसके बाद फरवरी महीने के लिए पुरुष वर्ग में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी थी। दूसरी तरफ महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी बीअमाउंट को यह अवार्ड मिला था।