ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: बाबर ने जीता अवार्ड, महिलाओं में हीले ने मारी बाजी
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अप्रैल महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड की घोषणा की है।
पुरुषों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यह अवार्ड मिला है। दूसरी तरफ महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीले को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।
बता दें पिछले महीने का यह अवार्ड भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की झोली में गया था।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ट्विटर पोस्ट
ICC ने ट्वीट करके की घोषणा
🔸 Three ODIs, 228 runs at 76.00
— ICC (@ICC) May 10, 2021
🔸 Seven T20Is, 305 runs at 43.57
🔥 Became the No.1 ODI batsman
Well done, @babarazam258 for winning the ICC Men's Player of the Month for April 👏#ICCPOTM pic.twitter.com/CuCaodFEk7
प्रदर्शन
ऐसा रहा बाबर का अप्रैल में प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में बाबर ने 76 की औसत से 228 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया था।
अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही वह वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गए थे।
ICC वनडे रैंकिंग में उनके अब 865 रेटिंग अंक हो गए हैं।
बाबर शीर्ष वनडे रैंकिंग हासिल करने वाले सिर्फ चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं।
जानकारी
पुरुषो में ये खिलाड़ी हुए थे शॉर्टलिस्ट
बाबर ने इस रेस में पाकिस्तान के फखर जमान और नेपाल के कुशाल भुरतेल को पीछे छोड़कर बाजी मारी है। बता दें इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अप्रैल महीने में शानदार प्रदर्शन किया था।
एलिसा हीले
शानदार रहा हीले का हालिया प्रदर्शन
एलिसा हीले ने अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन वनडे में 51.66 की उम्दा औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था।
हीले के अलावा अप्रैल महीने के इस अवार्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट और न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक शॉर्टलिस्ट होने वाली अन्य दो महिला खिलाड़ी थी।
भारतीय खिलाड़ी
बाबर से पहले इन तीन भारतीयों ने जीते हैं ये अवार्ड
जनवरी महीने में ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। पंत ने जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया था।
इसके बाद फरवरी महीने के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाजी मारी थी।
वहीं मार्च महीने में यह अवार्ड भुवनेश्वर कुमार की झोली में गया था। बता दें भुवनेश्वर ने इस अवार्ड की रेस में सीन विलियम्स और राशिद खान को पीछे छोड़ा था।