IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कैसा रहा? जानिए आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। मुंबई ने इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे कम चार ही मैचों में जीत दर्ज की थी। मुंबई ने ये चारों जीत अंतिम छह मुकाबलों में हासिल की थी और अच्छे से सीजन को समाप्त किया है। आइए जानते हैं इस सीजन कैसा रहा मुंबई का प्रदर्शन।
मुंबई ने सीजन के पहले आठ मैच लगातार गंवा दिए थे और इसके साथ ही प्ले-ऑफ में जाने की उनकी उम्मीदें भी समाप्त हो चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैच जीतते हुए वापसी के कुछ संकेत दिए थे। हालांकि, अगले चार में से दो मैच गंवाने के साथ ही उनका सीजन 10 हार के साथ समाप्त हुआ। लखनऊ और कोलकाता ने मुंबई को इस सीजन दो-दो बार हराया।
मुंबई ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर बड़ा दांव लगाया था और उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। किशन ने 14 मैचों में 32.15 की औसत के साथ 418 रन बनाए। इस दौरान नाबाद 81 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। लगातार दो अर्धशतक के साथ सीजन की शुरुआत करने वाले किशन ने अगले 12 मैचों में केवल एक अर्धशतक लगाया जिसका मुंबई को नुकसान हुआ।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह सीजन काफी कठिन रहा, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बुमराह ने 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने एक मैच में चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट भी चटकाए थे। बुमराह ने 7.18 की बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी की थी। डेनिएल सैम्स ने भी 13 विकेट अपने नाम किए।
डेब्यू सीजन खेल रहे तिलक वर्मा ने 14 मैचों में 397 रन बनाए और अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने सात मैचों में 161 रन बनाए और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। 24 साल के टिम डेविड ने आठ मैचों में 186 रन बनाए। 216 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले डेविड ने अपनी फिनिशिंग से मुंबई को कुछ मैच जिताए।