IPL 2023: MI ने CSK को दिया 158 रन का लक्ष्य, जडेजा की शानदार गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) ने 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं।
MI से ईशान किशन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा टिम डेविड ने 31 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ CSK की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए।
आइए MI की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
MI ने पॉवरप्ले में की जोरदार शुरुआत
MI को रोहित शर्मा और ईशान की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई। इस बीच MI के कप्तान रोहित 13 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 21 रन की छोटी पारी खेलकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
रोहित के विकेट के पतन के बावजूद ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और पॉवरप्ले के बाद MI ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए।
बल्लेबाजी
MI की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
पॉवरप्ले की समाप्ति के ठीक बाद ईशान, 64 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने 21 गेंदों में 32 रन बनाए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (1), कैमरून ग्रीन (12) और अरशद खान (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। MI ने 76 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
डेविड
डेविड ने बनाए 31 रन
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए डेविड ने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
सिंगापुर के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए।
वह तुषार देशपांडे की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे। वह 131 के टीम स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।
जडेजा
जडेजा ने झटके 3 विकेट
CSK की ओर से रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन देते हुए ईशान, ग्रीन और तिलक के विकेट चटकाए। जडेजा के अब 213 मैचों में 30.33 के औसत से 136 विकेट हो गए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 8 से कम (7.59) रहा है।
वह लीग में 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।