
IPL 2023: MI ने CSK को दिया 140 का लक्ष्य, नेहल वढेरा ने खेली शानदार पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 49वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 139/8 का स्कोर बनाया है।
MI से नेहल वढेरा ने सर्वाधिक 64 रन बनाए हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 रन का योगदान दिया है।
CSK से मथीशा पथिराना ने 3 विकेट (3/15) लिए हैं।
आइए MI की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
MI की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले करने के लिए उतरी MI से आज कैमरून ग्रीन और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की।
इस सलामी जोड़ी ने निराश किया और टीम को पहला झटका ग्रीन (6) के रूप में 13 के स्कोर पर लगा। इसी टीम स्कोर पर किशन (7) भी पवेलियन लौट गए।
अगले बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। MI ने पॉवरप्ले के बाद 3 विकेट खोए 34 रन बनाए।
जानकारी
रोहित ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए रोहित अपनी तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए। वह 16वीं बार इस लीग में शून्य पर आउट हुए हैं, जो अब सर्वाधिक हो गया है। उन्होंने सुनील नारेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा है।
साझेदारी
वढेरा और सूर्यकुमार ने की अर्धशतकीय साझेदारी
MI ने 14 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खो दिया था।
इस मुश्किल घड़ी में वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संयम से बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभालने का प्रयास किया।
संभलकर धीमी बल्लेबाजी कर रहे सूर्या 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर 69 के स्कोर पर आउट हुए।
इस जोड़ी ने 46 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की।
वढेरा
वढेरा ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
जब MI ने पारी के तीसरे ओवर के दौरान कप्तान रोहित का विकेट खोया था, तब वढेरा बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने शुरुआत में धीमे अंदाज में बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने आखिरी ओवरों के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स (20) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
वह 51 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 64 रन बनाकर आउट हुए।
गेंदबाजी
ऐसी रही CSK की गेंदबाजी
रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर में 37 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
महेश तीक्षणा ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 7 की इकॉनमी रेट से 28 रन खर्च किए।
देशपांडे ने 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
दीपक चाहर ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 18 रन देते हुए विकेट चटकाए। मोईन अली ने 1 ओवर में बिना विकेट लिए 10 रन दिए।