टी-20 विश्व कप: मेंटोर का रोल निभाने के लिए कोई पैसे नहीं लेंगे धोनी- जय शाह
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भले ही पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह आगामी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के साथ दिखाई देंगे। दरअसल धोनी को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने अब खुलासा किया है कि इस काम के लिए धोनी पैसे नहीं लेंगे।
अपने रोल के लिए कोई पैसे नहीं लेंगे धोनी- शाह
शाह ने कहा, "टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटोर का रोल अदा करने जा रहे एमएस धोनी अपने इस काम के लिए कोई पैसे नहीं लेने वाले हैं।" इसके अलावा शाह ने कहा कि वह इस बात के लिए धोनी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने टीम इंडिया के साथ जुड़ने के उनके अनुरोध को स्वीकार किया है। धोनी केवल टी-20 विश्व कप के लिए ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
शाह ने की थी धोनी से बातचीत
02 सितंबर को टी-20 विश्व कप ट्रॉफी लॉन्च इवेंट के लिए शाह दुबई में थे। बॉयो-बबल की कड़ाई के कारण उन्होंने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए धोनी से बातचीत की थी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि शास्त्री ने भी धोनी को मेंटोर बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया। इसके बाद टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम घोषित करते वक्त धोनी को मेंटोर बनाने की भी घोषणा की गई थी।
फिलहाल UAE में ही हैं धोनी
धोनी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे हैं और 15 सितंबर को टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। CSK ने धोनी की कप्तानी में नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। वर्तमान सीजन में धोनी की बल्लेबाजी ने निराश किया है, लेकिन कप्तान के तौर पर एक बार फिर वह काफी चतुर साबित हुए हैं।
संभवतः इस कारण बनाया गया धोनी को मेंटोर
UAE की पिचें धीमी और स्पिनर्स की मददगार होती हैं और इसी को देखते हुए भारत ने अपनी टीम में पांच स्पिनर्स को जगह दी है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शास्त्री और कोहली के अंडर भारतीय टीम ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। धोनी को शुरु से ही स्पिनर्स का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह भारत को खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं।