
भारतीय टीम से बाहर चल रहे धोनी को BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को 2019-20 सीज़न के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट घोषित किया।
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को A+ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली।
गौरतलब है कि BCCI ने अक्टूबर, 2019 से सितंबर, 2020 तक नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट घोषित किया है। अब इसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से BCCI खिलाड़ियों को भुगतान करेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं एमएस धोनी
एमएस धोनी 2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, विश्व कप के बाद सेना में समय देने के लिए धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चयन प्रक्रिया से दूर रखा था। लेकिन, इसके बाद भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि धोनी अब IPL 2020 के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। धोनी विश्व कप की रेस में बने हुए हैं।
कॉन्ट्रैक्ट
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को मिली A+ श्रेणी में जगह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ श्रेणी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।
नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को A+ श्रेणी में रखा गया है।
वहीं, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शिखर धवन समेत कुल 11 खिलाड़ियों को A श्रेणी में जगह मिली है।
बता दें कि A+ श्रेणी के खिलाड़ियों को BCCI सात करोड़ रुपये सालाना भुगतान करता है।
A और B श्रेणीे
A श्रेणी के खिलाड़ियों को मिलेंगे सालाना पांच करोड़ रुपये
BCCI ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को A श्रेणीे में रखा है।
बता दें कि अब इन सभी खिलाड़ियों को BCCI पांच करोड़ रुपये सालाना भुगतान करेगा।
वहीं, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को B श्रेणी में रखा गया है। इन सभी को तीन करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।
C श्रेणी
आठ खिलाड़ियों को मिली C श्रेणी में जगह
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आठ खिलाड़ियों को C श्रेणी में जगह मिली है। उल्लेखनीय है कि केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को C श्रेणी में रखा गया है।
अब BCCI इन सभी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना भुगतान करेगा।
हालांकि, BCCI के इस नए कॉन्ट्रैक्ट के किसी भी श्रेणी में संजू सैमसन, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद और शिवम दुबे को जगह नहीं मिली।