CSK बनाम DC: स्लो ओवर रेट के कारण धोनी पर लगा 12 लाख रूपये का जुर्माना
बीती रात दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद CSK और एमएस धोनी के फैंस को एक और झटका लगा है। गेंदबाजी के समय स्लो ओवर रेट रखने के कारण CSK के कप्तान धोनी पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इस बार टीमों को 90 मिनट में पूरे 20 ओवर फेंकने हैं जिसमें पांच मिनट का टाइम आउट भी शामिल होता है।
IPL की तरफ से जारी किया गया बयान
IPL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में बताया गया, "10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट रखने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पर जुर्माना लगाया गया है।" आगे बताया गया कि IPL कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़ा यह टीम की पहली गलती थी और इसी कारण धोनी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
85 मिनट में फेंकने होते हैं 20 ओवर
IPL के नियमों के हिसाब से टीमों को पूरे 20 ओवर 85 मिनट में ही पूरे होते हैं और पांच मिनट का टाइम आउट लेकर एक पारी 90 मिनट में समाप्त होती है। पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी 20 मिनट के ब्रेक के बाद समाप्त होती है। टाइम आउट को हटा देने के बाद IPL में कम से कम ओवर रेट 14.11 का रखना होता है। पारी की समाप्ति के बाद ओवर रेट जोड़ा जाता है।
DC ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए CSK के दोनों सलामी बल्लेबाज 7 के स्कोर तक आउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना के अर्धशतक (54) और सैम कर्रन (35 रन, 15 गेंद) के आक्रामक पारी की बदौलत CSK ने 188/7 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ने पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। CSK की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक विकेट लिया।
16 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी CSK
CSK 16 अप्रैल को अब पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। मुंबई में अपना पहला मैच खेलने वाली CSK अभी अपने चार और मैच मुंबई में ही खेलेगी।