भारतीय टीम ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 35वीं बार किया ऑलआउट, बनाया यह रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 50 ओवर में 276 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
इसके साथ ही भारतीय टीम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सबसे ज्यादा बार (35) ऑलआउट करने वाली टीम बन गई।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 39 बार किया ऑलआउट
वनडे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा 39 बार ऑलआउट किया है।
इस सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (32), चौथे पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (30) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (30), 5वें पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (24) और छठे पर श्रीलंका क्रिकेट टीम (23) हैं।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम है। कंगारू टीम ने अब तक खेले 984 वनडे में से 596 जीते हैं। 344 में उन्हें हार मिली है।
प्रदर्शन
डेविड वार्नर ने लगाया अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली।
उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों पर 41, मार्नस लाबुशेन ने 49 गेंदों पर 39, जोश इंगलिस ने 45 गेंदों पर 45 और कैमरून ग्रीन ने 52 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।
कप्तान पैट कमिंस 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।