
विराट कोहली सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 18 रन बनाते ही भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक उपलब्धि अपने नाम की।
कोहली अब सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन (244*) बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। संगाकारा ने इस मैदान पर 3 टेस्ट की 6 पारियों में 228 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
भारत ने 3 विकेट जल्दी गंवाए
भारत ने पहली पारी में लंच तक 3 विकेट खोकर 91 रन बनाए हैं। कोहली 33 और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 13 के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा।
रोहित ने 14 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका में जमकर चलता कोहली का बल्ला
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में आज से पहले तक खेले 7 टेस्ट की 14 पारियों में 51.35 की औसत से 719 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है।
वह सचिन तेंदुलकर (1,161 रन) के बाद दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
सूची में तीसरे पर राहुल द्रविड़ (624), चौथे पर वीवीएस लक्ष्मण (566) और 5वें पर चेतेश्वर पुजारा (535) हैं।