IPL 2023: एक गेंदबाज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का समापन हो चुका है। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम से 5 विकेट से हराया था। लीग में कई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस सीजन किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने राशिद खान के खिलाफ 189 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने सैम कर्रन के खिलाफ 45 रन बनाए।
सूर्यकुमार ने करन को भी धोया
सूची में तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने रिले मेरेडिथ के खिलाफ 237 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार ने करन के खिलाफ 346 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। इसी तरह शुभमन गिल ने तुषार देशपांडे के खिलाफ 176 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए। गिल 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 पारियों में 4 अर्धशतक और 3 शतक की बदौलत 890 रन बनाए।