
IPL इतिहास में RCB की ओर से एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भले ही स्टार खिलाड़ियों से सजी रही हो, लेकिन गेंदबाजी के मोर्चे पर यह टीम कई बार फिसलती रही है।
खासकर कुछ मुकाबलों में उनके गेंदबाजों को बुरी तरह रन लुटाते देखा गया है।
ऐसे में आइए हम ऐसे गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने RCB की ओर से खेलते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए और अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।
#1
रीस टोपली (68 रन)
पहले स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली हैं। उन्होंने IPL 2024 में RCB के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4 ओवर में 68 रन दे दिए थे। उन्होंने 1 सफलता भी हासिल हुई थी।
टॉपली का इकॉनमी रेट 17 का रहा था।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 287/3 का स्कोर बना दिया था। जवाब में RCB 262/7 का स्कोर बना पाई और मुकाबला 25 रन से हार गई थी।
#2
जोश हेजलवुड और विजयकुमार वैशाक (64-64 रन)
इस सूची में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और विजयकुमार वैशाक हैं, जिन्होंने क्रमशः अलग-अलग मुकाबलों में 4 ओवर में 64-64 रन लुटाए थे।
हेजलवुड ने IPL 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ ये रन खर्च किए थे। विजयकुमार ने IPL 2024 में ही SRH के खिलाफ 64 रन दिए थे।
दोनों गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 16.00 की रही थी। इन दोनों मुकाबलों में RCB को हार का सामना करना पड़ा था।
#3
विजयकुमार वैशाक (62 रन)
तीसरे स्थान पर भी विजयकुमार ही हैं। उन्होंने IPL 2023 में RCB की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए थे।
विजकुमार की इकॉनमी रेट 15.50 की रही थी।
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 226 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में RCB की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 8 रन से हार गई थी।
#4
शेन वॉटसन और टिम साउथी (61-61 रन)
इस सूची में चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से तेज गेंदबाज शेन वॉटसन और टिम साउथी हैं, जिन्होंने अलग-अलग मुकाबलों में 4 ओवर में 61-61 रन लुटाए थे।
वॉटसन ने IPL 2016 में SRH के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था। साउथी ने IPL 2019 में KKR के खिलाफ 61 रन खर्च किए थे।
दोनों गेंदबाजों की मैच में इकॉनमी रेट 15.25 की रही थी। इन मुकाबलों में RCB को हार का सामना करना पड़ा था।