
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया अर्धशतक, इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस साल वनडे में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। गिल के वनडे क्रिकेट करियर का 9वां अर्धतक है।
इसके अलावा इस प्रारूप में वह 5 शतक भी लगा चुके हैं। इसके साथ ही गिल वनडे की 34 पारियों के बाद तीसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (14) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
आंकड़े
गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
वनडे की 34 पारियों के बाद श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 16 बार यह कारनामा किया था।
इस सूची में दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं, जिन्होंने वनडे की 34 पारियों के बाद 15 बार 50+ स्कोर बनाया था।
सूची में चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 13 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया था। अब गिल ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
प्रदर्शन
वनडे में गिल का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे करियर में अब तक 34 मैच ही खेले हैं।
इस दौरान इतनी ही पारियों में वह 64.75 की औसत और 102.60 की स्ट्राइक रेट से 1,813 रन बना चुके हैं।
वह इस प्रारूप में 9 अर्धशतकों के अलावा अब तक 5 शतक भी जड़ चुके हैं।
वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 208 रन का है। गिल ने अपने 5 वनडे शतकों में से 4 शतक इसी साल जमाए हैं।