पुराने ट्वीट के चलते मोर्गन और मैकुलम की बढ़ सकती हैं परेशानी, KKR ने दिए संकेत
हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया। उन पर यह कार्यवाई पुराने विवादित ट्वीट के चलते की गई। इस बीच इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन, उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम पर भी पुराने ट्वीट को लेकर आरोप लगे हैं। ऐसे में इनको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
मोर्गन, बटलर और मैकुलम ने उड़ाया था भारतीय प्रशंसको का मजाक
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉर्गन और बटलर ने 2018 में एक सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों के लहजे का मजाक उड़ाया था। इन दोनों इंग्लिश खिलाड़ियों ने कुछ भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया। बाद में इन दोनों के साथ मैकुलम भी शामिल हो गए थे। कुछ खिलाड़ियों ने अपने पुराने पोस्ट हटाए हैं। हालांकि, इनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
किसी भी प्रकार की नस्लभेदी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी- KKR
KKR ने स्पष्ट किया है कि वह नस्लभेदी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे। फ्रेंचाइजी के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा, "अभी हमारे पास इस मामले में कुछ भी कहने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं है। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हम पूरे मामले को जान लेना चाहते हैं। हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि नस्लभेद जैसी किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" बता दें मोर्गन KKR के कप्तान जबकि मैकुलम टीम के कोच हैं।
जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी- ECB
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मॉर्गन, बटलर और मैकुलम की विवादास्पद टिप्पणियों के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। ECB ने बयान जारी कर कहा, ''हम पिछले हफ्ते से ही मामले की जांच कर रहे हैं। जिन भी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया या पब्लिक में नस्लभेदी टिप्पणी की हैं सबकी जांच हो रही है। हमारे यहां किसी भी तरह के भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।"
पुराने विवादित ट्वीट्स के कारण बैन हुए हैं रॉबिंसन
लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते ही रॉबिंसन के लगभग एक दशक पुराने ट्वीट्स वायरल हो गए जिसमें उन्होंने रंगभेदी और लिंगभेदी टिप्पणियां की थीं। उन्होंने पहले मैच के दौरान ही अपने उन ट्वीट्स के लिए सबसे मांफी भी मांग ली थी। हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने पहले टेस्ट में कुल सात विकेट चटकाए थे।
एंडरसन पर भी हो सकती है कार्यवाई
रॉबिंसन पर कार्यवाई होने के बाद से अब दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी पुराना लिंगभेदी ट्वीट सामने आया है। दरअसल 11 साल पहले उनके द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड को संबोधित करने के लिए किया गया ट्वीट इस विवाद का केंद्र है। उन्होंने ब्रॉड के हेयरस्टाइल पर लिंगभेदी टिप्पणी की थी। ऐसे में उन पर भी कार्यवाई की जा सकती है। बता दें एंडरसन ने भी अपने पुराने ट्वीट को लेकर गलती स्वीकार कर ली है।