जेम्स एंडरसन का 11 साल पहले का लिंगभेदी ट्वीट वायरल, हो सकती है कार्यवाई

हाल ही में इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ओली रॉबिंसन को एक दशक पहले किए गए ट्वीट्स के कारण अब निलंबन झेलना पड़ा है। रॉबिंसन ने रंगभेदी और लिंगभेदी ट्वीट्स किए थे और इनके सामने आने के बाद मांफी भी मांग ली थी। रॉबिंसन पर कार्यवाई होने के बाद से अब दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का 11 साल पुराना लिंगभेदी ट्वीट सामने आया है।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बनने से केवल एक मैच दूर हैं। हालांकि, उनके इस ऐतिहासिक मैच से पहले ही वह विवादों में घिर गए हैं। दरअसल 11 साल पहले उनके द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड को संबोधित करने के लिए किया गया ट्वीट इस विवाद का केंद्र है। उन्होंने ब्रॉड के हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए उन पर लिंगभेदी टिप्पणी की थी।
एंडरसन ने अपने करियर के सबसे बड़े मैच से पहले अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा कि अब वह एक व्यक्ति के रूप में काफी बदल चुके हैं। उन्होंने कहा, "यदि सालों पहले का कोई ट्वीट है तो हमें इसे देखना होगा, इससे सीख लेनी होगी और भविष्य में बेहतर बनना होगा। हमें पता है कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना किसी हाल में स्वीकार करने लायक नहीं है।"
लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते ही रॉबिंसन के एक दशक पुराने ट्वीट्स वायरल हो गए जिसमें उन्होंने रंगभेदी और लिंगभेदी टिप्पणियां की थीं। उन्होंने पहले मैच के दौरान ही अपने उन ट्वीट्स के लिए सबसे मांफी भी मांग ली थी। हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया। रॉबिंसन ने पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे।
पहले टेस्ट के बाद रॉबिंसन के निलंबित होने वाले मामले को कोच क्रिस सिल्वरवुड ने काफी शर्मनाक बताया था। सिल्वरवुड ने इस बारे में कहा, "काफी शर्मनाक है। निश्चित तौर पर वह भी परेशान हैं। उन्होंने इस मामले में ड्रेसिंग रूम में मांफी मांगी थी। उन्होंने पूरे विश्व से भी इस बारे में मांफी मांगी थी जो कि उन्हें मांगनी ही थी। उन्हें इसका सामना करना था।"