इंग्लैंड बनाम भारत, लॉर्ड्स टेस्ट: दर्शकों ने की शर्मनाक हरकत, राहुल पर फेंके शैम्पेन के ढक्कन
लॉर्ड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट में दर्शकों से शर्मनाक व्यवहार देखने को मिला। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल जब बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तब कुछ दर्शकों ने शैम्पेन के ढक्कन उनकी ओर फेंके। दर्शकों की इस निंदनीय हरकत से राहुल नाराज नजर आए। इस घटना के दौरान कुछ पल खेल रोकना भी पड़ा था।
पहले सत्र के दौरान हुई ये घटना
इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर के दौरान यह घटना देखने को मिली। जब केएल राहुल थर्डमैन पर फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान दर्शकों ने उन पर ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए। भारतीय बल्लेबाज ने ढक्कन को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी देते देखे गए। इसके बाद टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि राहुल के करीब कई ढक्कन गिरे हुए थे।
ये है घटनाक्रम का वीडियो
रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने दिया दमदार जवाब
वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना 22वां टेस्ट शतक पूरा करके भारत की पारी का दमदार जवाब दिया है। यह रूट का भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक है। भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक 264/4 का स्कोर बना लिया है। वहीं मेजबान कप्तान रूट 117 रन बनाकर अभी क्रीज पर बने हुए हैं। दूसरे छोर से उनके साथ जोस बटलर (14*) बने हुए हैं।
संयुक्त रूप से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
टेस्ट क्रिकेट में 22वां शतक लगाने वाले रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 38 शतक हो चुके हैं। वह एलिस्टर कुक के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपने टेस्ट करियर में रूट ने पहली बार लगातार दो पारियों में शतक लगाए हैं। 2013 एशेज में इयान बेल द्वारा लगातार पारियों में लगाए गए शतकों के बाद रूट ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।
कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने रूट
इस साल रूट ने टेस्ट क्रिकेट में पांचवां शतक लगाया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान बने हैं। उन्होंने ग्राहम गूच (4), माइकल अथर्टन (4) और एंड्रयू स्ट्रास (4) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।