Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट: पहली पारी केवल 78 रनों पर सिमटा भारत
एंडरसन ने लिए तीन विकेट

इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट: पहली पारी केवल 78 रनों पर सिमटा भारत

Aug 25, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 78 रनों पर ढेर हो गई है। मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज मेजबान तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। भारत की पारी पर नजर डालते हैं।

पहला सत्र

भारत की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई। अच्छी फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैच के पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पहले सत्र में एंडरसन ने तीन विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट में धकेल दिया। उनके अलावा ओली रॉबिंसन ने अजिंक्या रहाणे का विकेट लिया। भोजनकाल तक भारत ने 56 रन बनाकर अपने चार विकेट खो दिए।

एंडरसन

एंडरसन ने किए बड़े शिकार

अनुभवी एंडरसन ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने केएल राहुल (0), कप्तान विराट कोहली (7) और चेतेश्वर पुजारा (1) के बड़े विकेट लिए। एंडरसन ने पहले सत्र में आठ ओवर गेंदबाजी की और छह रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने पांच मेडन ओवर्स फेंके। उनकी स्विंग होती गेंदबाजी का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा।

लेखा-जोखा

दूसरे सत्र में ही सिमटी भारतीय टीम

भोजनकाल के बाद दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रहे रोहित 67 के टीम स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए। मध्यक्रम में रविंद्र जडेजा ने निराश किया और चार रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सत्र के दौरान ही पूरी भारतीय टीम सिमट गई।

जानकारी

भारत ने बनाया नौवां सबसे कम टीम स्कोर

हेडिंग्ले टेस्ट में भारत 78 रनों पर ही सिमट गया। टेस्ट की किसी पारी में भारत का यह नौवां सबसे कम टीम स्कोर है। वहीं पहली पारी में भारत का यह तीसरा सबसे कम टीम स्कोर है।

गेंदबाजी

ओवरटन ने तीन जबकि कर्रन और रॉबिंसन ने लिए दो विकेट

चोटिल मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने लगातार दो गेंदों में रोहित और मोहम्मद शमी को आउट किया। वहीं सैम कर्रन और ओली रॉबिंसन के हिस्से में दो-दो विकेट आए। शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारतीय टीम पहली पारी में 40.4 ओवर में ही ढेर हो गई।