LOADING...
GT बनाम SRH: मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट, जानिए आंकड़े 
मोहम्मद शमी ने पॉवरप्ले के दौरान लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

GT बनाम SRH: मोहम्मद शमी ने लिए 4 विकेट, जानिए आंकड़े 

May 16, 2023
12:38 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के मोहम्मद शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी की मदद से GT ने मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। शमी ने पॉवरप्ले के दौरान अपने 3 ओवरों में 16 रन देते हुए 3 विकेट ले लिए थे। उनके प्रदर्शन और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

शमी ने की घातक गेंदबाजी 

शमी शुरुआत से ही बेहतर लय में नजर आए और पहले ओवर के दौरान ही अनमोलप्रीत सिंह का विकेट लिया। अपने दूसरे ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। लगातार तीसरा ओवर फेंकने आए शमी ने एडेन मार्करम का विकेट ले लिया। उन्होंने अपने चौथे ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए।

आंकड़े 

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं शमी 

शमी इस सीजन में जबरदस्त लय में दिख रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 16.73 की गेंदबाजी औसत और 7.54 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट ले लिए हैं। वह फिलहाल राशिद खान (23) के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 106 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 26.84 की औसत और 8.39 की इकॉनमी रेट से 122 विकेट लिए हैं।

लेखा-जोखा 

GT ने मैच जीतकर प्लेऑफ में बनाई जगह 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। GT से शुभमन गिल ने शानदार शतक (101) लगाया। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 47 रन का योगदान दिया। SRH से भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन देते हुए 5 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की टीम 154/9 का स्कोर ही बना सकी। अपने 12 मैचों में आठवीं हार झेलने वाली SRH प्लेऑफ से बाहर हो गई।