IPL में विराट कोहली के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं मोहम्मद शमी, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का यह आखिरी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना है। GT जहां पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है तो वहीं RCB आज जीतकर टॉप-4 में जगह बनाना चाहेगी। इसमें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए GT के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मुसीबत बन सकते हैं।
शमी ने 5 बार बनाया है विराट को अपना शिकार
IPL में शमी ने विराट को 5 बार आउट किया है। विराट ने शमी के खिलाफ 66 गेंदों पर 90 रन बनाए हैं। कोहली ने गुजरात के तेज गेंदबाज के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगाया है। शमी के खिलाफ कोहली की औसत महज 18 और स्ट्राइक रेट 136.36 की रही है। IPL 2023 में कोहली ने 13 मैच की 13 पारियों में 44.83 की औसत और 135.85 के स्ट्राइक रेट से 538 रन (6 अर्धशतक, 1 शतक) बनाए हैं।