Page Loader
मोहम्मद शमी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
शमी कर रहे हैं लगातार अच्छी गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@MdShami11)

मोहम्मद शमी बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Mar 20, 2023
09:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह चेन्नई में होने वाले सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। शमी के पास इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का भी मौका होगा। शमी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला भारतीय बनने का मौका होगा। ऐसा करने के लिए उन्हें 5 विकेट चटकाने होंगे।

प्रदर्शन

ऐसा रहा है शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 वनडे की 20 पारियों में 32 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 63 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। यदि वह 5 विकेट लेते हैं तो जवागल श्रीनाथ और अजीत अगरकर को पीछे छोड़ देंगे। श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 33 और अगरकर ने 36 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले भारतीय कपिल देव (45) हैं।