पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होनी है, इससे ठीक पहले मेजबान टीम के गेंदबाज मोहम्मद नवाज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टेस्ट किए गए, जिसमें दूसरे राउंड में नवाज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें अब 10 दिनों के आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
आज से ट्रेनिंग कर सकेंगे बाकि पाकिस्तानी खिलाड़ी
नवाज को छोड़कर अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेजबान खिलाड़ी आज से पिंडी स्टेडियम में अपना अभ्यास शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड की टीम के शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है। कीवी टीम इस समय बांग्लादेश में टी-20 सीरीज खेल रही है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी।
विलियमसन समेत मुख्य खिलाड़ी नहीं करेंगे पाकिस्तान का दौरा
केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और काइल जेमीसन के रूप में मेहमान टीम के कई मुख्य खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। दरअसल, ये सभी मुख्य खिलाड़ी 19 सितबंर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण में भाग लेंगे। विलियमसन की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश दौरे पर फिलहाल टॉम लेथम टीम की कप्तानी कर रहे हैं और पाकिस्तान दौरे पर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
मैदान पर लौटेंगे 25 प्रतिशत दर्शक
तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दूसरी तरफ टी-20 सीरीज की मेजबानी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के हिस्से में आई है। मैदान की दर्शक क्षमता के मुताबिक लगभग 4,500 दर्शक वनडे सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच में नजर आएंगे। वहीं लगभग 5,500 दर्शक टी-20 सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच का लुत्फ ले सकेंगे।
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होगी। 17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।