चौथे टी-20 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए चौथे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (4/12) और नसुम अहमद (4/10) की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड से विल यंग (46) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश ने महमुदुल्लाह (43*) की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने ऐसे जीता मैच
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले में सिर्फ 22 रन बनाकर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद भी कीवी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। न्यूजीलैंड से विल यंग ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जवाब में कप्तान महमुदुल्लाह और मोहम्मद नईम (29) की पारियों की मदद से बांग्लादेश ने जीत हासिल की। महमुदुल्लाह ने 48 गेंदों में 43* रनों की पारी खेली।
विल यंग ने खेली जुझारू पारी
जब न्यूजीलैंड ने 16 के टीम स्कोर पर तीसरे ओवर में अपना दूसरा विकेट खोया था, तब विल यंग बल्लेबाजी के लिए आए। एक छोर से गिर रहे लगातार विकेटों के बीच यंग ने अपना संघर्ष जारी रखा। उन्होंने 48 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। टिककर बल्लेबाजी कर रहे यंग अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने से चूक गए।
नसुम अहमद ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बाएं हाथ के स्पिनर नसुम ने रचिन रविंद्र (0) और फिन एलन (12) को शुरुआती झटके दिए। नसुम ने विकेट लेने के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। नसुम के अब 13 टी-20 मैचों में 17 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में शोरीफुल इस्लाम (15) और मेहदी हसन (15) को पीछे छोड़ दिया है।
मुस्ताफिजुर ने भी झटके चार विकेट
अच्छे फॉर्म में चल रहे मुस्ताफिजुर ने 3.3 ओवरों में 12 रन देकर चार विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 52 मैचों में 18.65 की औसत से 76 विकेट हो गए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से 75 से अधिक टी-20 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। मुस्ताफिजुर ने विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (76) और जॉर्ज डॉकरेल (76) की बराबरी की है।