IPL 2022: दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ की फिटनेस पर CSK के CEO ने दिया अपडेट
भारतीय क्रिकेटर्स दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ हाल ही में चोटिल हुए थे। दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलना है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अब फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने बताया है कि वह दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट के लिए इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
फिलहाल नहीं पता कि कब तक टीम के साथ जुड़ेंगे दोनों खिलाड़ी- विश्वनाथन
चाहर और गायकवाड़ की उपलब्धता के बारे में बात करते हुए विश्वनाथन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि दोनों खिलाड़ी कब तक टीम के साथ जुड़ पाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में हमें जानकारी नहीं है। जाहिर तौर पर BCCI ने हमें बताया है कि जैसे ही ये खिलाड़ी मैच के लिए फिट हो जाएंगे वैसे ही हमें बता दिया जाएगा। फिलहाल दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं।"
लीग का पहला हाफ मिस कर सकते हैं चाहर
चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी के दौरान वह चोटिल (क्वाड्रिसेप टियर) हो गए थे। जिसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल सके थे। उन्हें पूरी तरह फिट होने में छह से आठ सप्ताह का समय लग सकता है जिसका मतलब है कि वह लीग का पहला हाफ पूरी तरह से मिस कर सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरु होने से पहले चोटिल हुए थे गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले खुलासा हुआ था कि उनकी कलाई में चोट लगी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज बाहर होने के बाद वह NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं और उनके IPL शुरु होने से पहले CSK के साथ जुड़ने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
CSK ने गायकवाड़ को छह करोड़ रूपये देकर रिटेन किया था। चाहर को 14 करोड़ रुपये देकर CSK वापस लेकर आई है। वह इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले गेंदबाज रहे।
NCA में फिटनेस जांचने के लिए लगाया गया है कैंप
IPL से ठीक पहले NCA में दो हफ्ते का ट्रेनिंग कैंप भी लगाया गया है जिसमें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहने वाले खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इस कैंप के जरिए टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस का अंदाजा लगाया जाएगा। इस कैंप में चोटिल खिलाड़ियों के अलावा कोई मैच नहीं खेल रहे खिलाड़ियो को भी बुलाया गया है और वे फिटनेस कैंप के बाद अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे।