चोट के कारण जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए मिचेल मार्श
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। टखने में सूजन के कारण वह जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
मार्श को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए पहले वनडे के दौरान यह चोट लगी थी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
मार्श को दिया जाएगा रिकवरी के लिए पर्याप्त समय- स्मिथ
टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के मुताबिक, साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए मार्श को रिकवरी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हालिया समय में उन्होंने सफेद गेंद की क्रिकेट में अच्छी क्रिकेट खेली है। उस दिन हमने अपनी टीम को जिस तरह ऑलराउंडर्स के ऊपर बनाया था मार्श उसका अहम हिस्सा थे। पिछले साल वह हमारे टी-20 विश्व कप अभियान का अहम हिस्सा रहे थे।"
जोश इंग्लिश
इंग्लिश को किया गया टीम में शामिल
मार्श के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को टीम में शामिल किया गया है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे हुए मैचों के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा रहेंगे।
इंग्लिश द हंड्रेड टूर्नामेंट में ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में चयनित होने के बाद वह वापस अपने देश लौटेंगे।
प्रदर्शन
जनवरी 2021 से अब तक टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट ऑलराउंडर रहे हैं मार्श
01 जनवरी, 2021 से अब तक टी-20 फॉर्मेट में मार्श ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने इस अवधि में खेले 23 मैचों में 35.44 की औसत के साथ 638 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। मार्श ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक छह अर्धशतक लगाए हैं।
गेंदबाजी में भी मार्श का योगदान अच्छा रहा है और उन्होंने 23 ओवर की गेंदबाजी में आठ विकेट लिए हैं।
करियर
ऐसा रहा है मार्श का अंतरराष्ट्रीय करियर
30 साल के मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टेस्ट, 67 वनडे और 38 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1,260 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 42 विकेट भी लिए हैं।
वनडे में उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 1,734 रन बनाने के अलावा 53 विकेट भी लिए हैं। टी-20 में मार्श ने 896 रन बनाए हैं और 15 विकेट हासिल किए हैं।