MI बनाम PBKS: अर्शदीप सिंह ने मुंबई के खिलाफ झटके 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उन्होंने इस सीजन में पहली बार यह कारनामा किया है और वह अब 13 विकेट के साथ मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए MI को जीत से महरूम कर दिया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही अर्शदीप की गेंदबाजी?
215 रन का लक्ष्य लेकर उतरी MI को अर्शदीप ने 8 रन के कुल स्कोर पर ईशान किशन (1) के रूप में पहला झटका दे दिया था। उसके बाद कैमरून ग्रीन (67) ने कप्तान रोहित शर्मा (44) के साथ 76 और सूर्यकुमार यादव (57) के साथ 75 रन की साझेदारी का टीम की मैच में वापसी करा दी। उसी दौरान अर्शदीप ने पहले सूर्यकुमार और फिर तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को आउट कर PBKS की जीत पक्की कर दी।
अर्शदीप ने PBKS के लिए पूरे किए 50 विकेट
अर्शदीप ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने IPL करियर में PBKS के लिए 50 विकेट पूरे कर लिए हैं और अब उनके कुल 53 विकेट हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं। इस मामले में पीयूष चावला (84) पहले, संदीप शर्मा (73) दूसरे, अक्षर पटेल (61) तीसरे और मोहम्मद शमी (58) चौथे स्थान पर है।
कैसा रहा है अर्शदीप का IPL करियर?
अर्शदीप का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने IPL में अब तक 44 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.47 की शानदार औसत से 53 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.32 की रही है और उन्होंने 17.11 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। इस सीजन में उन्होंने अब तक 13 विकेट ले लिए हैं।
PBKS ने 13 रन से दर्ज की जीत
मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए PBKS ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान सैम कर्रन ने अर्धशतकीय (55) पारी खेली है। MI के लिए पीयूष चावला और कैमरून ने 2-2 विकेट लिए। 215 रन का लक्ष्य लेकर उतरी MI की टीम कैमरून, सूर्यकुमार और रोहित की दमदार पारियों के बाद भी 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। यह इस सीजन में MI की तीसरी हार रही।