
MI बनाम KKR: रयान रिकेल्टन ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (62*) खेली।
यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस बल्लेबाजी की बदौलत ही MI ने आसानी से लक्ष्य हासिल करते हुए इस संस्करण में पहली जीत दर्ज कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही रिकेल्टन की पारी और साझेदारी?
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI काे रिकेल्टन और रोहित शर्मा (13) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े।
रिकेल्टन ने विल जैक्स (16) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन और सूर्यकुमार यादव (27*) के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 30 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
रिकेल्टन 41 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
कैसा रहा है रिकेल्टन का IPL करियर?
रिकेल्टन ने 23 मार्च, 2025 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था।
उन्होंने लीग में 3 ही मैच खेले हैं, जिसमें वह 40.05 की औसत और 142.11 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाने में सफल रहे हैं। वह अब तक 8 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.23 की औसत से 263 रन बनाए हैं। इसमें भी एक ही अर्धशतक शामिल है।