फीफा 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए शॉर्टलिस्ट हुए मेसी, रोनाल्डो और लेवांडोव्स्की
हर साल फीफा द्वारा दिए जाने वाले साल के बेस्ट फुटबॉलर के अवार्ड 'मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर' के लिए इस साल के टॉप-3 खिलाड़ी चुन लिए गए हैं। पुर्तगाल और युवेंटस के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना और FC बार्सिलोना के लियोनल मेसी तथा पोलैंड और बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 17 दिसंबर को अवार्ड की घोषणा की जाएगी जो वर्चुअल टीवी शो पर होगा।
पिछले महीने शॉर्टलिस्ट हुए थे 11 खिलाड़ी
25 नवंबर को फीफा ने इस शानदार अवार्ड के लिए 11 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन फाइनल राउंड तक आने में आठ खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। केविन डी ब्रूयने, सादियो माने, किलियन एम्बाप्पे, नेमार, सर्जियो रामोस, मोहम्मद सालाह, थियागो अलकंटारा और वर्जिल वान डाइक अवार्ड की रेस से बाहर हो चुके हैं। गौरतलब है कि रोनाल्डो ने पिछले साल भी टॉप-3 में अपनी जगह बनाई थी।
इस बार अवार्ड जीतने के बड़े हकदार हैं लेवांडोव्स्की
लेवांडोव्स्की ने 2019-20 सीजन में बायर्न के लिए 47 मैचों में 55 गोल दागे थे। उन्होंने 2019 में नेशनल टीम के लिए 10 मैचों में छह गोल दागे थे। लेवांडोव्स्की ने 2019-20 चैंपियन्स लीग खिताब भी बायर्न के साथ जीता था। 2019-20 सीजन में उन्होंने बुंदशलीगा और DFB पोकल खिताब भी अपने नाम किए थे। टॉप-3 में शामिल मेसी और रोनाल्डो के मुकाबले लेवांडोव्स्की अवार्ड जीतने के कहीं बड़े हकदार दिख रहे हैं।
पिछले साल पहली बार मेसी ने जीता था यह अवार्ड
पिछले सीजन मेसी ने बार्सिलोना के लिए 50 अपिएरेंस में 51 गोल दागे थे और लगातार 10वें सीजन 40 से ज़्यादा गोल दागे थे। मेसी ने बार्सिलोना को ला-लीगा टाइटल जिताया था और क्लब के साथ अपना 10वां ला-लीगा खिताब जीता था। लियोनल मेसी ने पहली बार फीफा मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड को अपने नाम किया था। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 और 2017 में लगातार यह अवार्ड अपने नाम किया था।
वोटिंग के आधार पर होती है विजेता की घोषणा
फीफा के 209 नेशनल एसोसिएशन के कप्तान और कोच के अलावा प्रत्येक देश का एक पत्रकार इस अवार्ड के लिए वोट करता है। नेशनल टीम का कप्तान खुद को वोट नहीं कर सकता है। प्रत्येक वोटर अपने टॉप-3 चुनता है, जिसमें पहले नंबर वाले खिलाड़ी को पांच अंक, दूसरे नंबर वाले को तीन और तीसरे नंबर वाले को एक अंक मिलता है। कुल वोट पड़ने के बाद गिनती होती है, जिसके आधार पर ही विजेता घोषित किया जाता है।